मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा धर्मजयगढ़ मंडल के अंतर्गत संचित वृक्षारोपण कार्य का किया गया निरीक्षण


धरमजयगढ़ न्यूज़—आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत बाकारुमा वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 150 पीएफ में सिंचित वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया और वृक्षारोपण कार्य में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन दिया गया। मौके पर उपस्थित सभी वन अमले को वानिकी कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता के बारे में निर्देशित किया गया। वन क्षेत्र में उपस्थित औषधीय पौधों की जानकारी दी गई और उनकी उपयोगिता और संरक्षण के बारे में निर्देशित किया गया। रोपण क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत पीपल के पौधे का रोपण किया गया तथा रोपण क्षेत्र को स्थानीय देवी खम्हेश्वरी देवी के नाम से नामकरण करने तथा सरना स्थल पर चबूतरा निर्माण हेतु निर्देशित किया गया।

किसान वृक्ष मित्र योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए। स्थानीय लोगों से चर्चा के दौरान सबई घास उत्पादन को बढ़ावा देने, समिति से चर्चा कर सबाई उत्पाद यूनिट स्थापित करने तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया.
तत्पश्चात लैलूंगा वन परिक्षेत्र में सभी की वन अमले की समस्याओं जैसे कि नया भवन,भवन मरम्मत, सेवा पुस्तिका सत्यापन, लंबित वेतन, सर्विस बुक की छाया प्रति, समय वेतनमान और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
