CGRIDCL विभाग में बजट का आभाव.सड़क निर्माण में ठेकेदार के 15 करोड़ से अधिक रुपए फंसे….खरसिया धरमजयगढ़ मुख्य सड़क निर्माण कार्य हो रहा प्रभावित…पेमेंट के अभाव में काम काज पड़ा ठप…पीडब्ल्यूडी विभाग और शासन प्रशासन ध्यान देगी कब..??
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह। बजट के अभाव में धरमजयगढ़ क्षेत्र में विकास कार्य किस तरह प्रभावित हो रहे हैं.इसका जीता जागता उदाहरण खरसिया छाल हाटी मुख्य मार्ग है.बरसात के बाद इस मार्ग पर आवागमन करना बेहद मुश्किल हो जाता है, हालात इतने बिगड़ जा रहे है, की जिसे लेकर 27 अगस्त को छाल में स्कूली बच्चों को आंदोलन करना पड़ा, ऐसे में वर्षो की मांग रही सड़क निर्माण कार्य की आज तक अधूरी है जिसका एक मुख्य कारण यह है कि संबंधित विभाग में बजट नही है और बजट नही होने के कारण ठेकेदार भी काम करने में सक्षम नहीं है।
आपको बता दे की इस सड़क निर्माण कार्य का ठेका श्रीजी नामक कंपनी को मिला है, और ठेकेदार के अनुसार लगभग 15 करोड़ से भी अधिक की कार्य की राशि विभाग में जाम है, और ठेकेदार भी तंगी हालत से जूझ रहा है ऐसे में इस सड़क का निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.
ठेकदार द्वारा खरसिया छाल धरमजयगढ़ और बाकारूमा प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण कार्य में जितने कार्य पूरे किए गए है,उसका बिल ठेकेदार के द्वारा विभाग में जमा करवाया गया है, उसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। भुगतान न होने के चलते इस निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के कार्य भी लटक गए हैं, जो 2024 तक पूरे होने थे। बताया जा रहा है की ठेकेदार ने तो बैंकों के माध्यम से रुपए कर्ज में निकालकर निर्माण सामग्री और मजदूरी का भुगतान इस विश्वास के साथ किया था, कि जितने निर्माण कार्य होते जा रहे है, उसका विभाग की ओर से उन्हें जल्द भुगतान मिलता जाएगा। लेकिन अब आर्थिक तंगी के कारण ठेकेदार भी इस निर्माण कार्य से अपना हाथ खींच रहे है, जिसका एक मुख्य कारण बताया जा रहा है कि,संबधित विभाग के पास रूपये नही है, और ठेकेदार को आगे कार्य के लिए कोई बजट नही मिल पा रहा है।।