रायगढ़ से तमनार के मुख्य मार्ग पर बना हुआ है पुल….
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तमनार रोड पर एक पुल की रेलिंग अचानक गिर गई। पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी है। बताया जा रहा है कि, पुंजिपथरा से तमनार की ओर आगे बढ़ने पर आमघाट रोड पर केसलापाठ के पास एक बहुत पुराना पुल है।
इस पुल पर प्रतिदिन उद्योग के लिए हजारों भारी वाहन चलते हैं। ऐसे में बुधवार की दोपहर पुल के एक तरफ की रेलिंग टूटकर गिर गई। इससे पुल पर चलने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया। आसपास के ग्रामीणों ने मामले की सूचना तमनार पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों तरफ से आने वाले ट्रकों और डंपरों की आवाजाही रोक दी गई।
[ 49 साल पहले बना था पुल….
स्थानीय लोगों ने बताया कि, इस पुल का निर्माण 1975 के आसपास हुआ था। पुल काफी पुराना है, लेकिन सुबह से लेकर रात तक ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं। जिसका असर पुल पर पड़ा है। यह रायगढ़ से तमनार जाने वाले मुख्य मार्ग पर बना पुल है।
कोल परिवहन रहेगा ठप
तमनार क्षेत्र में कई उद्योग और कोयला खदान संचालित हो रहे हैं। ऐसे में इस पुल से गुजरने वाले भारी वाहनों का परिवहन बंद हो जाएगा, तो कोल परिवहन इससे पूरी तरह ठप हो जाएगा। पूंजीपथरा की ओर आने के लिए करीब 50 किमी की लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाया गया…
इस मामले में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि, पुल पर भारी वाहनों को दोनों ओर से रोक दिया गया है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाया गया है। ताकि वे इस पुल का निरीक्षण कर सके।