Latest News
BREAKING NEWS: डंफर पलटने से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत…. धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के दमास की घटना….देखिए वीडियो….।
MaandPravah.com….News…..
धरमजयगढ़:आज एक बड़े हादसे की खबर धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के समास गांव से आई है,जहां एक डंफर पलटने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है।
यहां देखें वीडियो ….👇👇
बता दें यह दर्दनाक हादसा दमास में चल रहे पॉवर प्रोजेक्ट के कार्य करने दौरान डंफर अचानक अन कंट्रोल होकर पलट गई,इस हादसे में मध्यप्रदेश निवासी बिज्जू नामक ड्राइवर की मौत हो गई।
वहीं वाहन पत्थलगांव के ठेकेदार मुस्कान अग्रवाल का होना बताया जा रहा है।और यह भी खबर है की बिना किसी वैद्य दस्तावेज के मृतक चालक को इस जोखिम भरे कार्य के लिए रखा गया था,जो की घोर लापरवाही को दर्शा रही है।
बहरहाल दुर्घटना के बाद मृतक के शव को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुटी हुई है।।