BREAKING NEWS: जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में हुई खरसिया पत्सथलगांव सड़क के दुर्दशा की शिकायत…!
धरमजयगढ़/कुड़ेकेला: खरसिया पत्थलगांव सड़क निर्माण की स्वीकृति 2021-2022 में मिली थी जिसके पश्चात ठेकेदार द्वारा कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था परंतु आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है साथ ही पूर्व में कई जगह डामरीकरण करने के बाद भी घटिया निर्माण के वजह से पुन:बड़े बड़े गड्ढे हो गए है सड़के के अधूरे निर्माण एवं कोयला परिवहन में लगे वाहनों से उड़ने वाले धूल दस्त से आमजन को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है,
साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग असमय हताहत भी हो रहे है,पूर्व में भी इस संबंध में क्षेत्रवासियों जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार आंदोलन किया गया परन्तु शासन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वाशन के सिवाए कार्य को गति दी नहीं जा सकी सड़क निर्माण में देरी के कारण आमजनों में ठेकेदार,शासन प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त हो रहा है।
इसी वजह से क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी आंदोलन हेतु बाध्य हो गए हैं इस आशय का पत्र उनके द्वारा 8 नवम्बर को ग्राम कुड़ेकेला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में दिया गया यदि इसका शीघ्र निराकरण नहीं होती है तो 20 नवंबर को ग्राम छाल के घरघोड़ा चौक में प्रात:10 बजे से आंदोलन चक्का जाम एवं आर्थिक नाके बंदी की जाएगी।
इस आशय का शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक रायगढ़, पीडब्ल्यूडी लोक अभियंता रायगढ़,अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ राजस्व, एसईसीएल महाप्रबंधक रायगढ़,थाना प्रभारी छाल इन सभी को शिकायत की प्रति प्रेषित किया गया ।