BREAKING NEWS:प्रेस कांफ्रेंस में बोलते बोलते अचानक रुक गई कांग्रेस नेता की सांस…अचानक हुई मौत..सब रह गए स्तब्ध… देखिए वीडियो।


MAAND PRAVAH .COM… NEWS..
अचानक देखते ही देखते कांग्रेस नेता की मौत हो गयी । कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे तभी अचानक वह कुर्सी से सीधे जमीन में आ गिरे और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गयी ।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना बेंगलुरु की है । कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य CK रामचंद्रन को हार्ट अटैक आया और चंद सैकेंड में जान चली गई। वे CM के खिलाफ गवर्नर द्वारा मुकदमे की अनुमति के विरोध में PC कर रहे थे। यहां देखें वीडियो 👇👇
आपको बता दें यह कोई पहली घटना नहीं है ।इससे पहले भी इस तरह की कई खबरें आ चुकी है और ऐसी घटनाओ के वीडियो भी कई बार सामने आ चुके हैं । ऐसी घटनाओं से लोग डरे हुए हैं लेकिन अभी तक इन पर न तो किसी तरह के कोई अनुसंधान किये जा रहे हैं न ही ऐसी घटनाओं के किन्हीं ठोस कारणों का पता लग पाया ऐसे में लाजमी है हर इंसान डरा हुआ है ।।
