Latest News

BIG’BREAKING’NEWS छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़… जवानों ने 32 से अधिक नक्सलियों को उतारा मौत के घाट… सीएम साय ने कहा प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा उद्देश्य…पढ़िए खबर…!

दंतेवाड़ा मांड प्रवाह। नक्सलवाद को खत्म कर करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार तेजी से अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में सुरक्षा बलों ने गुरुवार की शाम नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर थुलथुली इलाके में सर्चिंग चलाई। शुक्रवार की दोपहर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें जवानों ने 32 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से 23 शव के साथ एके-47 सहित कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया गया है। बता दें कि माड़ में ही जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। 

इस घटना की पुष्टि करते हुए दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया पहले राउंड की मुठभेड़ में ही जवानों ने 7 नक्सली ढेर कर दिए, वहीं रुक-रुककर मुठभेड़ जारी है। अभी तक 32 से अधिक नक्सली मारे गए और 23 शव भी बरामद कर लिए गए हैं। दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा के अबूझमाड़ के जंगलों में दंतेवाड़ा से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के 500 जवानों ने ऑपरेशन चलाया है। 

बताया गया कि शुक्रवार को देर शाम तक चली मुठभेड़ के बाद इस ऑपरेशन में शामिल जवानों की वापसी शनिवार की सुबह तक होने की बात कही जा रही है। अब तक हुई मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। रात के अंधेरे में जवान नक्सलियों के स्पाइक, प्रेशर आईईडी, और नक्सलियों के एंबुश से बचने पूरी रात अबूझमाड़ के जंगल में ही रुकेंगे।

इस मुठभेड़ के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 30  नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।!

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button