Latest News
बेवफा सनम…प्रेमी के घर वालों ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने कर लिया ज़हर का सेवन।मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का…!


धरमजयगढ़ मांड प्रवाह/3/जनवरी 2025:धरमजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमरगी डी में 19 वर्षीय एक युवती ने ज़हर सेवन कर लिया है, बताया जा रहा है कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था ,मगर युवक के घर वालों ने युवती को अपनाने से मना कर दिया।

जिसकी वजह से युवती ने ज़हर सेवन कर लिया घर वालों ने आनन-फानन में युवती को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसका फिलहाल प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।।
