बड़ी खबर:सड़क की समस्या को लेकर आज छाल के घरघोड़ा चौक में कांग्रेसियों व क्षेत्र की जनता द्वारा वृहद आंदोलन… ,चक्का जाम,आर्थिक नाकेबंदी ।विधायक लालजीत भी इस आंदोलन में शरीक होकर आम जनता की आवाज करेंगे बुलंद।शासन प्रशासन को दिखाएंगे आईना।
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह: खरसिया पत्थलगांव सड़क निर्माण की स्वीकृति 2021-2022 में मिली थी जिसके पश्चात ठेकेदार द्वारा कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया था परंतु आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है, साथ ही पूर्व में कई जगह डामरीकरण करने के बाद भी घटिया निर्माण की वजह से दुबारा से बड़े बड़े गड्ढे हो गए है, सड़क के अधूरे निर्माण एवं कोयला परिवहन में लगे वाहनों से उड़ने वाले धूल डस्ट से आमजन को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है,
वहीं आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग असमय हताहत भी हो रहे है,पूर्व में भी इस संबंध में क्षेत्रवासियों जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार आंदोलन किया गया, परन्तु शासन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वाशन देने के सिवाए कुछ नहीं किया गया,आज पर्यंत कार्य को गति दी नहीं जा सकी, सड़क निर्माण में देरी के कारण आमजनों में ठेकेदार, व शासन प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त हो रहा है।फलस्वरूप आज सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं।
इसी वजह से क्षेत्र के समस्त ग्रामवासी आज 20 नवंबर को आंदोलन हेतु बाध्य हो गए हैं,जिसमें ब्लॉक कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक लालजीत मुख्य रूप से शरीक होकर इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए क्षेत्र के आम जनों की समस्या उनकी आवाज को बुलंद करेंगे,और मौजूदा सरकार को आईना दिखाएंगे,शासन प्रशासन को गाफिल निंद्रा से जगाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
इस आशय का पत्र उनके द्वारा 8 नवम्बर को ग्राम कुड़ेकेला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में दिया गया था, जिसमे साफ तौर पर कहा गया था,की इसका शीघ्र निराकरण नहीं होती है, तो 20 नवंबर को ग्राम छाल के घरघोड़ा चौक में प्रात:10 बजे से वृहद आंदोलन चक्का जाम एवं आर्थिक नाके बंदी की जाएगी।
इस आशय का शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक रायगढ़, पीडब्ल्यूडी लोक अभियंता रायगढ़,अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ राजस्व, एसईसीएल महाप्रबंधक रायगढ़,थाना प्रभारी छाल इन सभी को शिकायत की प्रति प्रेषित किया जा चुका है।उक्तशय की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर ने दी।