Latest News
BREAKING NEWS: खबर का असर…अवैध रेत भंडारण पर मौके पर पहुंच सीतापुर एसडीएम ने की कार्यवाही…पढ़िए खबर।
[ मांड प्रवाह न्यूज के खबर का बड़ा असर हुआ है, आपको बता दे कि सीतापुर में इन दिनों रेत माफियाओं का काला धंधा बहुत फल फूल रहा है, नदी से अवैध रेत का भंडारण कर बड़े बड़े ट्रको में जिले व राज्य से बाहर भेजने का कार्य लगातार चल रहा है।
जिसको लेकर आज मांड प्रवाह न्यूज पोर्टल ने प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था, जिसके महज कुछ घण्टो बाद ही प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की और सीतापुर एसडीएम रवि राही व प्रसाशनिक टीम ने कार्यवाही करते हुए सीतापुर पेट्रोल पंप के पीछे से डंप किये हुए 120 घन मीटर रेत को जप्त किया है।।