Latest News

वरिष्ठ पत्रकार मासूम अली का इंतकाल.पत्रकार बिरादरी व श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जताया शोक…!

Maandpravah.Com…News…..

“खास बात कुछ भी नहीं फिर भी चर्चा आम हैं, और इतने बड़े आसमान के नीचे मासूम ही बदनाम है।”,,,,,,

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ अंचल के बहुत ही वरिष्ठ पत्रकार जो लेखनी के हुनरमंद और शायरी के लहजे में अपनी बातों को बयां करने में महारत हासिल कर उम्र के लंबे पड़ाव तक पत्रकारिता की डगर में चलते रहे, कई युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के गुण सिखाए तो अपने वरिष्ठ पत्रकारों के साथ खबरों की दुनिया में कोहराम भी मचाए और जब भी किसी से मिलते खुश मिजाज ढंग से मुलाकात करते उनके अपनों के बीच उनकी यह शायरी हमेशा मशहूर रही, “खास बात कुछ भी नहीं फिर भी चर्चा आम है।
और इतने बड़े आसमान के नीचे मासूम ही बदनाम है।”

नगर के वरिष्ठ नागरिक 92 वर्षीय मासूम अली खान जिन्होंने जीवन के हर पहलुओं को बखूबी से जीया , निराशा में आशा का संचार करने वाले , अंधकार में उजाले को ढूंढने वाले मासूम अली खान जिन्होंने पत्रकारिता में काफी नाम और शोहरत कमाए। मासूम भाई जान आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में भी मशहूर थे। सारंगढ़ पत्रकारिता के प्रकाश स्तंभ कहलाने वाले मासूम अली खान जो स्वर्गीय रामनिवास अग्रवाल, स्व जगदीश शर्मा , खगेश्वर स्वर्णकार, भागीरथी थवाईत के साथ पत्रकारिता किये है और पत्रकारिता में उच्च स्तंभ के पत्रकार के रूप में जाने जाते थे।

आज उनका इंतकाल हो गया, नगर के मुस्लिम जमात में उनके चले जाने से जो स्थान रिक्त हो गया उसे भरपाना सहज और सरल नहीं है। बीरपारा कब्रगाह में आज वरिष्ठ पत्रकार मासूम अली को जमात के और परिवार के द्वारा विधि विधान के साथ दफनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी ने कहा कि – मासूम अली पत्रकारिता के एक ऐसा नूर थे , जिसके चले जाने से पत्रकार बिरादरी में सन्नाटा पसर गया, अल्लाह ताला मासूम भाई को जन्नत फरमाए। वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर ने कहा मासूम अली खान यारों के यार थे, हर उम्र वालों के साथ वें ऐसे घुल-मिल जाते थे जैसे दूध में पानी उनके चले जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भरा नहीं जा सकता ।

उनके निधन पर पत्रकार बिरादरी के साथ श्रमजीवीं पत्रकार संघ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें भावविहीन श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने कहा मासूम अली जी से पत्रकारिता के कई गुण सीखने को मिले, उनके निधन पर गोपेश रंजन द्विवेदी, भरत अग्रवाल, राजमणि केसरवानी, ओमकार केशरवानी, रामकिशोर दुबे, हसन अली और संघ के पदाधिकारीयो ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button