LATEST NEWS: शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ की गर्ल्स कबड्डी टीम ने सेक्टर लेबल मैच किया अपने नाम…महाविद्यालय के प्राचार्य सहित पूरे शिक्षक स्टाफ ने खिलाड़ियों को दी जीत की बधाई ..पढ़िए खबर।


धरमजयगढ़ न्यूज:- सत्र 2024-25 में महाविद्यालयीन खेल कूद में सेक्टर लेबल का गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा में आयोजित था, जिसमें शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ की महिला टीम ने सेक्टर लेबल कबड्डी मैच में शासकीय महाविद्यालय जोबी को 42- 2 से हराया और सेमीफाइनल में किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ को 21- 13 से हराकर फाइनल मैच संत गहिरा गुरु शासकीय महाविद्याल लैलूंगा को 21- 8 के बड़ी अंतर से हराकर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजेता पद को बरकरार रखने में सफलता प्राप्त किया।

इस टूर्नामेंट में रायगढ़ जिले के कुल 12 महाविद्यालय शामिल हुआ था। इस प्रतियोगिता में शकुंतला राठिया,कविता राठिया,फिरमिला राठिया, माधुरी राठिया,कौशल्या राठिया,धनेश्वरी राठिया, पूर्णिमा राठिया, हेमलता राठिया,कुंजलता राठिया और आरती तिर्की ने भाग लिया। अगला मैच स्टेट लेवल का होगा इसके लिए शकुंतला राठिया, फिरमिला राठिया, माधुरी राठिया, कौशल्या राठिया, कुंजलता राठिया का चयन हुआ है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस बी लकड़ा, डॉ व्ही के नायडू, प्रो निरंजन कुजूर, प्रो आर एस बिंझवार, डॉ माग्रेट, प्रो अक्षय सिदार, प्रो पूजा साव, प्रो राकेश बंजारे, प्रो डीडी सिंह , प्रो संगीता तिर्की और महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया।।
