मदारी आर्ट्स द्वारा निर्मित संदेशपरक बहुचर्चित फिल्म प्रयोग का प्रदर्शन रामानुंजगंज बलरामपुर जिले के गांव गांव में…एकबार आप भी परिवार सहित जरूर देखिए फिल्म प्रयोग।


अंबिकापुर रामानुजगंज मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित हमें सुराज्य नहीं स्वराज्य चाहिए । लोक नियुक्त नहीं लोक नियंत्रित तंत्र चाहिए , का संदेश देती हुई फिल्म का प्रदर्शन रामानुजगंज बलरामपुर जिले के विभिन्न गांवों तेतरडीह, भोरमी, भित्याही,नावाडीह, रजबंधा, सारंगपुर , विश्रामनगर, धनगांव दामोदरपुर और तातापानी में दिनांक 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा ।

सर्व विदित हो की फिल्म प्रयोग 2 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के राजघाट में गांधी जी के समाधि पर शुरुआत की गई है गांधी जी के विचारों के अनुरूप इस फिल्म को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिखाया जा रहा है, फिल्म प्रयोग देश की वर्तमान दशा और दिशा को निर्धारित करती हुई फिल्म है, इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है की आजादी के 78 साल के बाद भी हमारा देश भौतिक उन्नति तो बहुत किया है , लेकिन उसी गति से देश में चोरी , डकैती , गुंडागर्दी, बलात्कार , हत्या, आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार भी बढ़ी है,

इससे स्पष्ट होता है कि देश के सिस्टम में गड़बड़ी है और इसलिए गांधी जी के विचारों का फिर से प्रयोग किया जाना चाहिए। गांधी जी चाहते थे कि देश का संविधान स्वदेशी हो, गांधी जी चाहते थे की चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर जनता का अधिकार हो ।

गणमान्य जनों को यह भी विदित हो की फिल्म प्रयोग का प्रचार एक रथ बनाकर इन दिनों पूरे देश में किया जा रहा है, सरगुजा छत्तीसगढ़ के अलावा इस फिल्म का प्रचार पिछले दिनों बनारस, अयोध्या ,लखनऊ , नई दिल्ली, गुड़गांव हरियाणा, कानपुर ,मथुरा ,वृंदावन, प्रयागराज , मिर्जापुर में किया गया है और इसी कड़ी में पूरे देश में किया जाएगा ।।
