Latest News

खास खबर:हाथी मित्र दल द्वारा गहरे गड्ढे में गिरे Civet Cat (कस्तूरी बिलाव)का किया गया सफल रेस्क्यू…एसडीओ ने की प्रशंसा…वीडियो देखकर आप भी करेंगे रेस्क्यू टीम की तारीफ…!

वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा करें..पर्यावरण प्रेमी बालगोविंद साहू…!

धरमजयगढ़ मांड प्रवाह न्यूज:वन मंडल धरमजयगढ़ में इन दिनों वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे वन्यजीव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी बीच आज धरमजयगढ़ रेंज के जंगल में शानदार किंतु सरल तरीके से एक सफल अनिमल रेस्क्यू किया गया।इस संबंध में मिली विभागीय जानकारी मुताबिक बंजारी राईस मिल. धरमजयगढ़ कॉलोनी स्थित शुभ अग्रवाल राईस मिल से जंगल की दुरी लगभग 500 मीटर है,जहां सिवेट कैट( civet cat) जिसे हिंदी में कस्तूरी बिलाव या गंध बिलाब कहते हैं ,6 फीट गड्ढे में अचानक जा गिरा था,जिसकी सूचना पाकर धरमजयगढ़ हाथी मित्र दल के सम्मानित सदस्यों जावेद शेख,अजय यादव,शिवा सोनी,आशीष मण्डल द्वारा सुरक्षित और शानदार सरल तरीके से रेस्क्यू कर वन्य प्राणी को जंगल मे सकुशल छोड़ा गया।

यहां देखें हाथी मित्र टीम द्वारा गड्ढे में फंसे सिवेट कैट का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन…वीडियो👇👇

हाथी मित्र दल के टीम के इस सफल रेस्क्यू कार्य की वन विभाग धरमजयगढ़ के युवा एवं पर्यावरण प्रेमी एसडीओ बालगोविंद साहू ने जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा की रेस्क्यू टीम के सभी मेंबर ने बहुत सुरक्षित ढंग से अच्छा काम किया उनकी सूझ बूझ से एक वन्य जीव को संकट से बचाकर वन्य प्राणियों के प्रति संवेदना का अच्छा प्रदर्शन किया है।

जंगलिहा वाइल्ड लाइफ प्रेमी श्री साहू ने कहा मौजूदा समय में मानव और वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए जहां हम सबको मिलकर सार्थक कदम उठाने जरूरी हैं,वहीं जंगल और वन्य जीवों की उपयोगिता को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाना भी जरूरी है।

एसडीओ श्री साहू ने कहा जंगलों में भोजन कम होने और जंगल उजाड़कर उन्हें डिस्टर्ब करने की वजह से भी जंगली जानवर हमलावर हो रहे हैं,वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक और वैज्ञानिक सोच के साथ मानव और वन्यजीव दोनो की सुरक्षा सुनिश्चित हो,इसके लिए जिम्मेदारी के सभी को मिलकर साथ बेहतर उपाय करने की जरूरत है।तभी हम मानव और वन्य जीवों के सहअस्तित्व को संकट से बचा सकते हैं,और एक अच्छे पर्यावरण संरक्षण की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button