Maandpravah.com…News …..
Ripirtar….Aalamin Ahmad Sarguja….✍️
सरगुजा के बतौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर में नवनिर्मित सुंदर एवम सुसोज्जीत ग्रामपंचायत भवन का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों एवम भाजपा नेता की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ फीता काट कर किया गया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौके पर मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत बालमपुर में ग्राम पंचायत भवन की कमी से कार्य करने में जनप्रतिनिधियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था 25 वर्षों पहले बने ग्राम पंचायत भवन की दयनीय स्थिति थी.
जिसे सरपंच आरती सिंह द्वारा चार लाख की लागत से हाईटेक रूप में ग्राम पंचायत भवन को सुंदर एवम सुसोज्जीत किया गया जिससे भवन की सुंदरता और बढ़ गई है।
भवन पूर्ण रूप से तैयार होंने उपरांत सरपंच आरती सिंह की अगुवाई में भाजपा नेता सरवन यादव, आशीष गुप्ता, पूर्व सरपंच श्रीमती चांदेस्वरी पैकरा, पूर्व सरपंच विद्याधर सिंह द्वारा पंचों एवम ग्रामीणजनों की उपस्थिति में फीता काट कर नए ग्राम पंचायत भवन में प्रवेश किया गया नए भवन में ग्राम पंचायत के कार्य सुचारू रूप से किया जायेगा।
ग्रामीणजन भी नए भवन को लेकर उत्साहित थे, इस दौरान ग्राम पंचायत बालमपुर के पंच सविता, हरावती, रामपति, सरिता ,हेमा मालिनी ,शांति, फूलकुंवर, बजारीबाई , खेमि ,वैजयंती, सोनिया, प्रदीप ,दिलीप ,चंद्रसाय, मंगल ,चंद्रिका लकड़ा, रवि, जितेंद्र यादव, सत्येंद्रखेस, पिंटू ,चमरसाय सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन मौके पर मौजूद रहे।!