LATEST NEWS:मदारी आर्टस द्वारा निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित संदेशपरक फिल्म “प्रयोग “का प्रदर्शन 2 अक्टूबर से ।
मदारी आर्टस द्वारा निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित एवं हमें सुराज्य नहीं स्वराज्य चाहिए का संदेश देती हुई फिल्म प्रयोग का प्रदर्शन दो अक्टूबर से होगा ।
अम्बिकापुर मांड प्रवाह- मदारी आर्ट्स के द्वारा निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों पर आधारित *हमें सुराज्य नहीं स्वराज्य चाहिए* का संदेश देती हुई निर्देशक गोविंद मिश्रा एवं आनंद कुमार गुप्त सहित बहुत सारे कलाकारों द्वारा अभिनीत फिल्म प्रयोग का प्रदर्शन गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2024 से होगी।
सर्व विदित हो की फिल्म प्रयोग जो की राष्ट्रीय सदभावना हिंदू , मुस्लिम, सिख, इसाई । आपस में है भाई – भाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और देश के देव तुल्य जनता को अपने अधिकार मांगने का संदेश पर आधारित फिल्म का प्रचार इन दोनों किया जा रहा है, जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है बेहद ही गंभीर विषय पर बनी यह फिल्म सार्थक संदेश देने का कार्य कर रही है ।
इस संबंध में मदारी आर्ट्स के आनंद कुमार गुप्त ने बताया की हमारा देश भारत आजादी का 78 साल पूरा कर चुका है, आज हम दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में आते हैं, लेकिन उसी गति से हमारे देश में चोरी, डकैती, गुंडागर्दी, बलात्कार, आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार के मामले भी बड़े हैं। ऐसा लगता है कि हमारा जो सिस्टम है, इसमें कुछ ना कुछ गड़बड़ है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चाहते थे कि इस देश का संविधान मौलिक हो, स्वदेशी हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। गांधी जी यह भी चाहते थे कि गरीबी और अमीरी के बीच में भेद न हो । गरीब से गरीब व्यक्ति भी इसे अपना देश समझे , लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं हो सका ।इसलिए गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है और उनके विचारों का फिर से एक बार देश में प्रयोग करना चाहिए , यही इस फिल्म का संदेश है ।
श्री आनंद ने यह भी बताया कि देश की देवतुल्य जनता वोट देती है, सरकार चुनती है और फिर 5 साल तक वह कुछ नहीं कर पाती, चुने हुए जनप्रतिनिधि सेवक की जगह अपने आप को मलिक मान लेते हैं। ऐसी स्थिति में जनता के पास यह अधिकार होना चाहिए कि अगर कोई जनप्रतिनिधि ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो उसे वापस बुला सके अर्थात पावर ऑफ रिकॉल होना चाहिए।
हमें सुराज्य नहीं स्वराज्य चाहिए का संदेश देती हुई फिल्म प्रयोग निसंदेह एक सार्थक और संदेश परक फिल्म है, इस फिल्म के माध्यम से इस बात का भी संदेश दिया जा रहा है कि आज हमें लोक नियुक्त नहीं बल्कि लोक नियंत्रित तंत्र चाहिए ।
आज भौतिक संसाधन की उपलब्धता बहुत है, लेकिन समाज लगातार टूट रहा है , समाज को मजबूत करने की आवश्यकता । सिनेमा समाज का आईना होता है। फिल्म के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जो मदारी आर्ट्स के द्वारा किया जा रहा है यह प्रशंसनीय है।।