LATEST NEWS: धरमजयगढ़ में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत Eco Heckathon रैली का हुआ आयोजन…।
Maandpravah.com….News….
असलम खान धरमजयगढ़:- शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु Eco Hackathon ( ऊर्जा संरक्षण,प्लास्टिक उपयोग न करने, पानी बचाओ, सतत खाद्य प्रणाली अपनाने, कचरा कम करने, स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाने, ई कचरा कम करने) के संबंध में संदेश देने के लिए ,
आज धरमजयगढ़ नगर में उपरोक्त तीनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से साइकल रैली निकाली गई .जो स्वामी आत्मानंद स्कूल से बस स्टैंड, गांधी चौक होते हुए आत्मानंद स्कूल में समापन हुआ. उक्त रैली में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य हकीमउल्ला खान, एवम् समस्त स्टॉफ, शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ के NSS प्रभारी प्रो. निरंजन कुजूर, प्रो. आर एस बिंझवार,
नगर पंचायत के सीएमओ भरत लाल साहू, स्वच्छता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा गोयल साथ ही नगर पंचायत में कार्यरत स्वच्छता दीदीयां और स्कूल एवम् महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।!