विद्युत समस्या:तेज आंधी के साथ बारिश ने बरपाया कहर…बिजली तार में गिरा पेड़,!नगर में कई घंटों से बिजली गुल रहने के बाद,अब चल रही बिजली की आंख मिचौली…।
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:- दिन भर उमस और गर्मी के बीच आज शाम होते-होते अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया,नतीजतन शाम को धरमजयगढ़ क्षेत्र में अचानक तेज गर्जना और हवा के साथ बारिश होने लगी कुछ पल के लिए हुई इस तेज बारिश से नगर के अंदर सड़क किनारे स्थित नीलगिरी का एक पेड़ बिजली तार के ऊपर गिर गया ।जिससे नगर की पूरी विद्युत व्यवस्था चरमरा गई,और देखते ही देखते नगर में ब्लैक आउट हो गया।
बता दें,नगर में कई घंटे से ब्लैक आउट रहने के बाद अब बिजली की आंख मिचौली चल रही है,जिससे लोग बिजली की समस्या से काफी परेशान हैं।
हालांकि नगर में बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से जारी हो इसके लिए धरमजयगढ़ विद्धुत कर्मियों द्वारा लगातार सुधार की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इन दिनों नगर में बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीं दिख रही है।
बहरहाल धरमजयगढ़ विद्धुत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिजली सुधार की दिशा में प्रयास जारी है,।।