Latest News
GOOD NEWS: हुसैनी तंजीम के यूथ हुसैनी आर्मी द्वारा आज बतौली में नेत्रहीन बच्चों को किया गया फल वितरण…!
हुसैनी तंजीम की यूथ हुसैनी आर्मी के द्वारा आज बतौली में नेत्रहीन बच्चों को किया गया फल वितरणl
सीतापुर:- सीतापुर हुसैनी तंजीम की यूथ हुसैनी आर्मी के द्वारा आज बतोली पहुंचकर नेत्रहीन बच्चों के साथ मुलाकात किया जहां उनका हाल चाल जाना और सभी नेत्रहीन छात्रों को फल वितरण किया गया तत्पश्चात उनके स्कूलों की स्थिति को लेकर उनके शिक्षकों के साथ बात किये ।
साथ ही हुसैनी तंजीम की यूथ हुसैनी आर्मी के द्वारा लोगो से अपील भी किया गया कि नेत्रहीन बच्चों का बढ़-चढ़कर मदद करें एवं नेत्रहीन बच्चों के द्वारा जिस विद्यालय में पढ़ा जा रहा है उसकी स्थिति खराब होती नजर आ रही है जिसके लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए कहा गया ।
इस नेक मौके पर सैफ़ साहिल इफ़्तेख़ार,रजा हसन, शाहीद जाफ़र निखिल, नफ़ीश,अरबाज़,अली,शाजिद सभी युवा समाजसेवी मौजूद रहे। ।