शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में”स्वच्छता ही सेवा 2024″विषय पर NSS वालंटियर का व्याख्यान कार्यक्रम हुआ संपन्न।
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह न्यूज:शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दिनांक 19 सितंबर को “स्वच्छता ही सेवा 2024” विषय पर NSS वालंटियर का व्याख्यान कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सीएमओ श्री भरत लाल साहू और स्वच्छता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा गोयल द्वारा स्वच्छता जागरूकता के संबंध में गीला कचरा और सूखा कचरा का उपयोग और उसके लाभ के बारे में बताया गया और प्लास्टिक कचरे का रीसायकल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो अक्षय सिदार,प्रो राजेश बंजारे, प्रो डीडी सिंह, प्रो संगीता तिर्की, प्रो पूजा साव, प्रो राकेश कुमार डहरिया और प्रो राधा चौधरी एवम् विद्यार्थीयों को स्वच्छता जागरूकता के संबंध में शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुजूर के मार्गदर्शन में किया गया।।