GOOD NEWS: खेल मैदान के लिए ग्रामीण ने किया भूमिदान….. एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर…पढ़िए खबर।
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह। आज के इस कल युग में एक तरफ जहां जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए एक भाई दूसरे भाई का खून तक बहा देते है, वहीं आज भी ऐसे भले लोग भी इस दुनिया में मौजूद हैं, जिनके दिल में लोभ लालच बिल्कुल नही है, और वे दान देकर अपना धर्म निभा रहे हैं.ऐसे बड़े दिल वाले युग पुरुष विरले ही मिलते हैं।
इसी तरह का एक वाक्या धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में बुधवार को देखने को मिला जहां सार्वजनिक उपयोग और बच्चो के खेलकूद को बढ़ावा देने के मकसद से एक ग्रामीण ने 0.520 हेक्टेयर जमीन दान कर दिया।
आपको बता दे की एतवारू राम पिता मंगला राम जाती. उराव निवासी टोनाहीनारा जो कि अपनी निजी भुमी खसरा रकबा 83 में कुल रकबा 0.520 मे से 0.520 हेक्टेयर भूमि को सार्वजनिक उपयोग खेल मैदान बनाने हेतु आज दिनांक 15/08/2024 को ग्राम पंचायत बैठक मे उपस्थित सरपंच/पंच और ग्रामवासियों के समक्ष होरा हवाल के, बिना नसा पान, बिना दबाव और परिवार की सहमती से कुल रकबा 0.520 हे० को खेल मैदान हेतु शासन के पथ में दान कर दिया है।।