Latest News

लोकार्पण:नाबार्ड के सहयोग से निर्मित रूरल हाट बाजार का हुआ लोकार्पण समारोह….!

MAANDPRAVAH.COM….NEWS….

क्षेत्र वासियों को को मिला बजार हेतु सुनहरा अवसर
क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को मिलेगा लाभ
रायगढ़/ धरमजयगढ़….
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम बनहर में विकास की एक नई पहचान देखने को मिला,जहां बजार शेट निमार्ण कार्य पुरा कर आज दिनांक 13/9/2024को ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया ।

नाबार्ड द्वारा निर्धारित रूरल हाट बाजार विकास के तहत करवाया गया है जिसमें रायगढ़ जिले में समाज सेवी संस्था जनमित्रम् कल्याण समिति के मार्ग दर्शन में पुरा करवाया गया जिसमें बाजार परिक्षेत्र में शुद्ध पेयजल, शौचालय, आफिस कम गोदाम एवं सफाई व्यवस्था हेतु नाडेप टैंक,वमी शेट, एवं सुरक्षा हेतु तार से घेराव कर कर आदर्श बाजार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

जिससे आप पास के सभी किसानों और मजदूरों व छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा इसी तारतम्य में आज लोकार्पण समारोह में क्षेत्र के जनता से रूबरू हुए नाबार्ड के CGM श्री डां ज्ञानेंद्रमणी जी एवं रायगढ़ जिले के DDM श्री मिलयोर बडा जी जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया और बाजार सेड और ऑफिस का फीता काट कर एवम एक एक पौधे लगा कर किया गया ।

तत्पश्चात में शामिल क्षेत्र के लोगों को छोटे से बड़े व्यवसाय को कैसे कर सकते हैं एवं क्षेत्र के उपयोगीता के अनुसार खेती कर बाजार में उचित मूल्य पर बेज सकतें हैं साथ डां ज्ञानेंद्रमणी जी ने क्षेत्र वासियों को नये प्रशिक्षण हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया खास कर साग सब्जी लगाने हेतु प्रेरित किया और बाजार में खुद की उत्पाद सब्जी आदि को कार्य विक्रय हेतु जोर दिए और सप्ताह में एक दिन बिक्री हेतु केवल महिलाए को बाजार लगाने की बात भी कहा गया।

जिससे पुरे क्षेत्र में उल्लास का मौहोल बन रहा साथ ही कार्यक्रम में जनमित्रम् कल्याण समिति की ओर से अध्यक्ष श्री मनीष सिंह जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस गांव में किस तरह से सन् 2008मे महिला दिवस के दिन महिलाएं द्वारा अथक परिश्रम से महिला समुहो के द्वारा बजार को शुरूआत किया और आज एक बड़ी बजार बन कर तैयार हुआ है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है जिसे हम पूरी महिला समूह भलमुडी ,गजाई पाली , बनहर को आभार प्रकट करते हैं जो एक नेक विचार के साथ आरंभ किया गया था वहां कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने पुरा सहयोग किया जिससे श्री रमेश अग्रवाल जी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष धरमजयगढ़ द्वारा इस सराहनीय बाजार सेड निर्माण को देख कर समस्त अतिथि गण को साल श्रीफल और सफारी सूट से सम्मान किया गया।

और अपने वक्तव्य में सफल बाजार संचालन ही बाजार समिति को शुभकामनाएं दिए साथ में बनहर सरपंच श्रीमती शौल कुमारी राठिया उप सरपंच श्री कुमार यादव जी वेणुधर पटेल जी राजेन्द्र बेहरा,,घुरबीन दास, जी, खगेश्वर, लालो यादव,गणेश,सूरज कमलवंशी ,विनोद, ऋधीशंकर, श्याम सुंदर, राधे लाल का विशेष सहयोग रहा वहीं पुरे कार्य क्रम को सुनियोजित ढंग से संचालित करने का श्रेय श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी संचालित किया तथा क्षेत्र मे संचालित लाख परियोजना से श्री कृपाल सिंह सिदार, संतोष कुमार बिशी, समयाल राठिया हरी राठिया रामेश्वरम रामायण राठिया तकेस राठिया सभी का सहयोग व मागदर्शन रहा ।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button