Latest News

मजदूरी की राशि को लेकर इस कदर बढ़ा विवाद की मारपीट में एक युवक की हो गई मौत….. मर्डर वारदात के फरार आरोपियों कोधरमजयगढ़ पुलिस ने धरदबोचा..भेजा रिमांड पर… पूरे मामले पर एसडीओपी ने क्या कहा देखिए वीडियो …!

MAAND PRAVAH .COM.. NEWS

धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:- दिनांक 08.09.2024 को संतोषनगर वार्ड 08 में ग्राम जबगा का निवासी अरूण कुमार विश्वकर्मा पिता जगलाल विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष ,थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं रोजी मजदूरी का काम करता हूं ,जो कि दिनांक 08.09.2024 को दोपहर करीब 2ः00 बजे संतोषनगर वार्ड क्रं. 08 में ज्ञान राम राजवाड़े के द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा था, जहां मैं कुली (मजदूरी) का काम करता हूँ। करीब 2-3 सप्ताह पूर्व से तहसील कार्यालय धरमजयगढ के चपरासी ज्ञान राम राजवाड़े के नया मकान जो संतोषनगर में बनवा रहा है, उस निर्माणाधीन मकान में मिस्त्री राजू राय निवासी मेढरमार के कहने पर काम करने जा रहा था,करीब 2 दिन काम करने के पश्चात राजू राय मिस्त्री के द्वारा बोला गया कि मैं फोन करूंगा, तब काम करने आना कहने पर मैं काम पर नहीं आ रहा था, राजू राय मिस्त्री द्वारा मुझे फोन नहीं करने पर दिनांक 08.09.2024 को मैं अपने साथी हेमसिंह बैगा को साथ लेकर मेरे दो दिन का मजदूरी का पैसा लेने ज्ञान राम राजवाड़े के निर्माणाधीन मकान के पास राजू मिस्त्री से पैसा लेने के लिये दोपहर करीब 2ः00 बजे गया था।

निर्माणाधीन मकान में मकान मालिक ज्ञान राम राजवाड़े एवं निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले राजू मिस्त्री एवं दो अन्य लोग जिनका नाम नहीं जानता हूँ ,चारों मिलकर निर्माणाधीन मकान के अन्दर बैठकर शराब पी रहे थे, तब मैं राजू मिस्त्री से अपने मजदूरी का पैसा मांगने पर वहां पर दूसरा मिस्त्री बोला कि मकान मालिक से मांग, तब राजू मिस्त्री बोला कि मैं तुमको पैसा दिलाऊंगा तुम मेरे अन्डर में काम किये हो।

यहां देखिए गिरफ्तार आरोपियों का वीडियो👇👇

तब दूसरा मिस्त्री बोला कि अभी हम लोग पार्टी कर रहें हैं, तुम बाद में आकर पैसा ले लेना कहने पर, मेरे द्वारा बोला गया, कि मैं जबगा में रहता हूँ आना जाना बहुत दूर पड़ता है मेरा पैसा आज ही दे दो कहने पर दूसरा मिस्त्री बोला कि मेरा बात तुम लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कहते हुये मुझे तथा मेरे साथी हेमसिंह बैगा को मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से उठा तथा मुझे व मेरे साथी हेमसिंह बैगा को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब तथा अन्य दो मिस्त्री भी आये तथा मेरे साथी को तीनो मिलकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे।

तब निमार्णाधीन मकान के मालिक ज्ञानराम राजवाडे के द्वारा बीच बचाव करने के बाद मेरा साथी हेमसिंह बैगा अधमरा जैसा हो गया था। तब मैं अपने साथी हेमसिंह बैगा को जैसे तैसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर अपने परिचित राहुल के घर लेकर गया, जहां पानी पिलाने के पश्चात ईलाज हेतु सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाकर भर्ती किया था। कि ईलाज के दौरान मेरे साथी हेमसिंह बैगा की मृत्यु हो गयी। घटना के बारे में हेमसिंह बैगा की बहन हेममोती बैगा को फोन कर बताया हूँ। अरूण विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर थाना धरमजयगढ़ में अपराध क्रमांक 234/2024 धारा-103(1),296,351(2) 115(2) 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यहां देखें वीडियो मामले को लेकर क्या कहा एसडीओपी ने..👇👇

दिव्यांग कुमार पटेल पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सिद्धान्त तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के द्वारा टीम तैयार कर सघन पता साजी की गई, पतासाजी के दौरान ग्राम मेंढरमार निवासी सनातन राय, सुमित चक्रवर्ती उर्फ मिथुन, राजीव राय आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त आरोपी के धर पकड़ में स.उ.नि. अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक एडमोन खेस्स, आरक्षक विजय राठिया, विनय तिवारी, ललित राठिया, देवनंदन राठिया, बीरबल टोप्पो, हेमलाल बरेठ, का उल्लेखनीय योगदार रहा।

आरोपीगणों के द्वारा अरूण विश्वकर्मा के साथ मारपीट एवं हेमसिंह बैगा की मारपीट कर हत्या मिलकर करने की सूचना प्राप्त हुई। जिन्हें धर पकड़कर कर इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में धरमजयगढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button