एच एम की लापरवाही से गई छात्र की जान…शिक्षक दिवस कार्यक्रम के लिए बाइक पर लेने भेजा था सामान…छात्र नही लौटा जिंदा,वापस आई बुरी खबर…पढ़िए खबर।

दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम कौही के सरकारी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से एक छात्र की जान चली गई। दरअसल, शिक्षक दिवस के कार्यक्रम के लिए हेडमास्टर शिक्षक संतोष महिलांगे ने सातवीं के दो छात्रों को नारियल और कुछ सामान लाने अपनी बाइक देकर बाजार भेजा था। जब वे छात्र बाइक से स्कूल लौट रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे घटना स्थल पर ही छात्र वोमेश की मौत हो गई।

वहीं इस घटना में दूसरा छात्र भूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल 112 की टीम दूसरे अस्पताल ले गई। इस पूरी घटना के तत्काल बाद बीईओ पाटन ने जिम्मेदार लापरवाह शिक्षक संतोष महिलांग को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि आज शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश भर में शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कई जगहों पर मुख्य अतिथि के तौर पर जनप्रतिनिधि शामिल हुए तो कई जगहों पर शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षा के लिए बेहतर काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान, पुरस्कार व शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक का पद बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप लोगों के हाथों में देश का उज्ज्वल भविष्य है।




