Latest News

छाल वन परिक्षेत्र में मादा हाथी ने मृत नवजात शावक को दिया जन्म…!वन विभाग ने किया कफन दफन..शॉर्ट पीएम में डॉक्टरों ने बताया नेचुरल डेथ..पढ़िए पूरी रिपोर्ट।देखिए वीडियो…,।

MAAND PRAVAH .COM…

धरमजयगढ़ मांड प्रवाह । वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में सोमवार की रात एक मादा हाथी ने मृत नवजात शावक को जन्म दिया।

यह खबर फैलने के बाद मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग को दी गई।

oplus_0

जहां आज विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत नवजात नर शावक का विधिवत कफन दफन किया गया।

oplus_0

इस दौरान वन मंडल धरमजयगढ़ के एसडीओ बालगोविंद साहू ने बताया कि वन विभाग को ग्रामीणों से सूचना मिली की छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत खर्रा गांव के काजू बाड़ी जंगल आर एफ क्रमांक 586 में एक हाथी का नवजात शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.

oplus_0

जिसके बाद वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत शावक का पोस्टमार्टम किया गया शॉर्ट पीएम में बताया गया कि,

शावक की मौत सामान्य मौत है,प्रसव के बाद नर शावक मृत हालत में पैदा हुआ।क्यूंकि प्लेसेंटा झिल्ली नवजात के बॉडी से नही हटा था,और नवजात शावक में कोई मूवमेंट नहीं था।

oplus_0

शव विच्छेदन पश्चात मृत नर शावक का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया, वहीं बिसरा रिपोर्ट की जांच हेतु संबंधित एक्सपर्ट के पास जांच हेतु भेज दिया गया है।

इस दौरान धरमजयगढ़ एसडीओ बालगोविंद साहू,लैलूंगा एसडीओ एम एल सिदार,छाल रेंजर मर्सकोले, कापू रेंजर ए एस किंडो, डिप्टी रेंजर एस पी राठिया,डिप्टी रेंजर लोचन प्रसाद डनसेना,डिप्टी रेंजर चंद्र्विजय ,सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button