Latest News
LATEST NEWS:छाल वन परिक्षेत्र में हाथी शावक के मौत की खबर, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जुटी गहन जांच में।


MAAND PRAVAH .COM… NEWS..
धरमजयगढ़ /छाल न्यूज:रायगढ़ जिले के वन मंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र छाल में स्थित ग्राम खर्रा के काजू बाड़ी में एक हाथी शावक मृत अवस्था में देखा गया है।

कयास लगाया जा रहा है,की मृत हाथी की जन्म के समय ही किन्हीं कारणों से मृत्यु हुई होगी,क्योंकि हाथी शावक की जन्म झिल्ली भी नही निकली है, बहरहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।पीएम के पश्चात ही हाथी शावक की मौत के असल कारण का पता चल पाएगा।