Latest News
4 लाख से अधिक की मजदूरी का हो चुका है भुगतान …अब माह जून 2024 से मनरेगा विभाग में आबंटन नही,इसलिए रुका मजदूरी भुगतान : बीट गार्ड सतकुमार चौहान!
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह:इन दिनों अधिकांश सरकारी महकमों में आबंटन के अभाव में विकास कार्यों में तेजी नही वनमंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत नर्सरी भण्डारीमुडा में ग्रामीणों को निशुल्क पौधा वितरण हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत 50000 पौधा तैयार किया गया था,
जो कि दिनांक 06/02/2024 से दिनांक 28/08/2024 तक काम भण्डारीमुडा के ग्रामीणों द्वारा किया गया है, जो कि मस्टर रोल भरकर आफिस में जमा किया गया था,
जिसका कुल राशि=468018(चार लाख अड़सठ हजार अठारह रुपए)जिसका भुगतान जुन माह तक कुल राशि का माह अप्रैल तक जो मस्टर रोल भरकर जमा किया गया था, उसका भुगतान हो गया है।
और शेष राशि माह जून 2024 के बाद मनरेगा शाखा में पैसा आना बंद हो गया है।इन मायनो में शासन प्रशासन को विभागों में खासकर मनरेगा के कार्यों में लंबित मजदूरी भुगतान राशि के लिए बजट की व्यवस्था करनी चाहिए।