विडंबना
LATEST NEWS: जर्जर सड़क के चलते गुस्साए स्कूली बच्चों ने किया रोड जाम।बच्चों ने कहा स्कूल आने जाने में होती है बड़ी परेशानी।
MAAND PRAVAH.COM…NEWS…
छाल थाना क्षेत्र के खेदापाली चौक में आज स्कूली बच्चों ने रोड को जाम कर दिया था, वही छात्रों का कहना है जर्जर सडक के कारण रोज उन्हें स्कूल पहुंचने में देर होती है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है~कि कई दिनों से सड़क में सुधार नहीं होने के कारण ऐसा किया जा रहा है, गुस्साए छात्रों ने आज चक्का जाम कर दिया ।