Latest News

स्कूलों में हर माह लें यूनिट टेस्ट, रिजल्ट का विश्लेषण कर बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाएं कार्ययोजना-सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव।

MAAND PRAVAH .COM… NEWS..

ई-केवाईसी अपडेशन में तेजी लाने के दिए गए निर्देश

पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की हुई समीक्षा

चक्रधर समारोह की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

रायगढ़, MAAND PRAVAH 27 अगस्त 2024/ सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्कूलों में प्रतिमाह यूनिट टेस्ट आयोजित करने और रिजल्ट का विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूनिट टेस्ट लेने का उद्देश्य है बच्चों कि प्रगति की साल भर मॉनिटरिंग हो। जिससे जहां बच्चे का रिजल्ट अच्छा नहीं आ रहा वहां सुधार किया जा सके। उन्होंने इसे पूरी गंभीरता से करते हुए आगामी बैठकों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को इंस्पायर मानक अवार्ड के बारे में जानकारी देने और उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। सीईओ श्री यादव ने विभागवार अधिकारियों से आवेदन के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द आवेदनों का निराकरण कर उसे अपडेट करें। सीईओ श्री यादव ने जन समस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

सीईओ श्री यादव ने प्रयास विद्यालय के संचालन प्रारंभ करने के संबंध में तैयारियों का ब्यौरा लिया। प्रभारी सहायक आयुक्त श्री महेश शर्मा ने बताया कि क्लास रूम और हॉस्टल तैयार किए जा चुके हैं। पहले सत्र के संचालन के लिए काउंसलिंग उपरांत छात्रों का चयन किया जा चुका है। छात्रावास का सामान शिफ्ट किया जा रहा है। जिसके पश्चात कक्षाएं प्रारंभ करने की तैयारी है। सीईओ श्री यादव ने परिसर में साफ -सफाई व्यवस्था पूरी करने के निर्देश विशेष रूप से दिए। सीईओ श्री यादव ने पीएम जनमन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी ली। बताया गया कि जनमन योजना से लाभान्वित करने के लिए विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर बाहुल्य गांवों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। यह शिविर आगामी 10 सितंबर तक लगाए जायेंगे।

सीईओ श्री यादव ने खाद्य विभाग से ई-केवाईसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले के विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ई-केवाईसी अपडेशन का काम पूरा करें। खाद्य अधिकारी ने बताया कि गांवों और शहरी वार्डों का क्लस्टर बनाकर ई-केवाईसी अपडेशन का काम किया जाएगा। सीईओ श्री यादव ने कहा कि काम में प्रगति दिखनी चाहिए।
बैठक में राजस्व मामलों को लेकर एसडीएम और तहसीलदार से चर्चा की गई। अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने नक्शा बटांकन, विवादित नामांतरण, विवादित और अविवादित खाता विभाजन के संबंध में अधिकारियों को प्रकरणों का तेजी से निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में चक्रधर समारोह के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने बताया कि चक्रधर समारोह के गरिमामयी और सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी अपने कार्यों का संपादन पूरी गंभीरता से करेंगे।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button