Latest News

भ्रष्टाचार की बदबू… बगैर निर्माण कार्य किए, पंचायत के खाते से धड़ाधड़ निकाल रहे रुपए….सरपंच सचिव हो रहे मालामाल….क्या मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार का खेल? बड़ा सवाल… पढ़िए इस ग्राम पंचायत का हाल!

MAAND PRAVAH .COM… NEWS..

धरमजयगढ़ मांड प्रवाह । ग्राम पंचायतों में घटिया निर्माण कार्य होने के तो आपने कई मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन धरमजयगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बनहर में सरपंच, सचिव ने बिना निर्माण कार्य कराए ही सीसी रोड और नाली निर्माण के पैसे निकाल लिए। खास बात यह है कि इस मामले को लेकर जब हमारी टीम गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच के द्वारा उसके कार्यकाल में कोई विकास कार्य नही किया गया है.जबकि पंचायत के खाते से रुपयों का आहरण धड़ाधड़ हो रहा है.ऐसे में बनहर गांव के ग्रामीणों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया है।

ग्रामीणों का कहना है सीसी रोड भी नहीं बना है, जबकि ऑनलाइन देखने पर 20 21- 20 22/ 20 22- 20 23 में नाली और सीसी का आहरण होना पाया गया है सरकार द्वारा गांव की विकास के लिए दिए जाने वाला अनुदान से सरपंच सचिव मालामाल हो रहे हैं ऐसा ही मामला धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बनहर में देखने को मिल रहा है । यहां देखें वीडियो 👇👇

गांव वालों का कहना है वर्तमान सरपंच के कार्याकाल में पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है ।जबकि ऑनलाइन देखने पर अनेकों कार्यों का बिल आहरण होना पाया जा रहा है ।

जिसमें प्रमुखता से नाली एवं सीसी रोड का निर्माण नहीं होना ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है जिस पर मीडिया टीम द्वारा पड़ताल करने पर भी सीसी रोड एवं नाली का गांव भर में कहीं भी नहीं मिला जो की बहुत बड़ी भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है जो की जांच का विषय है ।

सरपंच ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान स्वीकार किया की नाली नहीं बना है और नाली का पैसा वापस किया जा चुका है और सीसी रोड को बना दिया गया है जबकि नाली के नाम से आहरण आहरण होना पाया गया है मगर बात यह है कि गांव वालों को पता नहीं की सीसी रोड कहां बना दिया गया है ।अब जब गांव में कराए गए निर्माण कार्य गांव वालों को भी नहीं दिख रहा है तो ऐसा निर्माण को फर्जी निर्माण या कागजी निर्माण कहना ही सही होगा। यहां देखें वीडियो 👇👇

और ऐसे निर्माण कार्यों की जांच अवश्य होनी चाहिए मगर जांच हो पाएगा इस बात गारंटी नहीं है ग्रामीणों का यह तक कहना है कि पंचायत सचिव धर्मजयगढ़ के वर्तमान सत्तासीन पार्टी नेता के खास एवं करीबी है ।ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच हो पाना संभव नहीं है। सरपंच ,सचिव के बारे क्या कहा ग्रामीण ने यहां देखें वीडियो 👇👇

बनहर पंचायत के वर्तमान सरपंच के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं होने का आरोप ग्रामीण द्वारा बताया जाना एवं मौका मुआयना में भी नाली एवं सीसी रोड का नहीं पाया जाना जबकि ऑनलाइन देखा जाए तो इस कार्यों के नाम पर पैसा आहरण होना सीधे तौर पर गांव के विकास कार्य के पैसों का गबन होना साबित हो रहा है ।बहरहाल वास्तविकता तो निष्पक्ष जांच उपरांत ही सामने आएगा।।


Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button