MAAND PRAVAH .COM…NEWS…
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह । थाना धर्मजयगढ़ के अपराध क्रमांक 223/2024, धारा 376(2)(N) और 313 IPC के तहत फरार आरोपी को आज पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार किया। आरोपी प्रफुल्ल दास महंत (22 वर्ष), जो ग्राम पुस्लदा, थाना घरघोड़ा का निवासी है, अपराध दर्ज होने के तुरंत बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे माननीय JMFC न्यायालय, धर्मजयगढ़ में पेश किया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर की टीम ने किया, जो पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, और डीएसपी सिद्धांत तिवारी के दिशा-निर्देश में की गई। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।