Latest News

रायगढ़ में हाथियों से ग्रामीण परेशान…घंटों खड़े रहते हैं ,सड़क कर देते हैं जाम..दल में शावक भी मौजूद…रायगढ़ वनमण्डल में 55,और धरमजयगढ़ में 69 हाथी कर रहे हैं विचरण..जिले में कुल 124 हाथियों की मौजूदगी,,,दहशत का माहौल,,पढ़िए खबर।

MAAND PRAVAH .COM… NEWS…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ वन मंडल के बंगुरसिया सर्किल में हाथी लोगों का रास्ता रोक रहे हैं। शाम ढलने के बाद दो दिनों से हाथी सड़क के बीचो बीच खड़े हो जाते हैं। हमीरपुर मेन रोड पर हाथी जंगल से निकल कर आते हैं। इससे लोगों को आने जाने के लिए उनका रास्ता बंद हो जाता है।

गुरुवार को भी तीन हाथी सड़क पर थे, तो शुक्रवार शाम करीब पांच बजे के बाद हाथी उषाकोटी रोड पर पूंजी के पास सड़क किनारे पहुंच गए। बताया जा रहा है कि 10 हाथियों का दल है और इसमें शावक भी हैं।

रास्ते को बंद कराया गया…

दो से तीन हाथी सड़क पर आते हैं और बाकी हाथी सड़क किनारे कई घंटो तक खड़े रहते हैं। हाथियों के आने की सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया और दोनों ओर से रास्ते को बंद कर दिया गया।

रात में होता है डर…

ग्रामीणों का कहना है कि कल हाथी देर रात तक सड़क किनारे थे। रात में कई बार वे नजर भी नहीं आते। ऐसे में इस रोड से आने जाने वालों के बीच डर भी बना रहता है। जब विभागीय अमला होता है तो जरूर रास्ता बंद करा दिया जाता है।

जिले में 124 हाथी….

विभागीय आकड़ों के अनुसार रायगढ़ वन मंडल में 55 और धरमजयगढ़ वन मंडल में 69 हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में जिला में 124 हाथी हैं और इसमें नर 38, मादा 53 व शावक 33 हैं। रायगढ़ के पड़िगांव, बंगुरसिया पश्चिम, छोटे पंडरमुड़ा, कया तो धरमजयगढ़ के बायसी, आमगांव, बरतापाली, कुमरता, औरानारा, हाटी बीट में हाथियों की मौजूदगी है।

लोगों को समझा रहे करीब न जाए…..

बंगुरसिया परिसर रक्षक विजय ठाकुर ने बताया कि जब हाथी सड़क पर आते हैं तो कई लोग उसका वीडियो और फोटो खींचने के लिए उसके करीब तक जाने की कोशिश करते हैं। उन्हें समझाइश देकर रोका जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से किसी को इस रास्ते से जाने नहीं दिया जा रहा है।।(Sorce Dainik Bhaskar News)

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button