Blog

भारी विडंबना: धरमजयगढ़ विकासखंड में खस्ताहाल सरकारी शिक्षा व्यवस्था के बीच शिक्षा में गुणवत्ता की बात करना साबित हो रहा बेमानी… एक ही कमरे में संचालित हो रहा आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा एक से पांचवी तक की कक्षा….बच्चों और देश के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़… सांसद विधायक और विभागीय अधिकारी बने बैठे हैं मौनी बाबा…!

MAAND PRAVAH .COM… NEWS….✍️

धरमजयगढ़! यह सुनकर चौंकना स्वाभाविक है कि आंगनबाड़ी के एक छोटे से कमरे में आखिर पांच-पांच कक्षाएं कैसे संचालित होती होंगी! मगर यह बात सच है।और यह मामला है रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कदमढोढ़ी के आश्रित ग्राम गोहेसिलार की जहां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी के बच्चो के साथ साथ पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता है।यहां बच्चों और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,ऐसा कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

वहीं ताज्जुब करने वाली बात यह भी है की इन सभी कक्षाओं के बच्चो के लिए यहां एकमात्र शिक्षक है जो प्रधान पाठक भी है ऐसे में अब सवाल लाजिमी है जब एक ही कक्षा में पांच-पांच कक्षा के बच्चे पढ़ाई करते होंगे तो उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता का क्या हश्र होगा। और एक ही शिक्षक इन्हे किस तरह पढ़ाते होंगे आप समझ सकते आपको बताना लाजिमी होगा की शिक्षा की इस व्यवस्था को देख स्थानीय लोगो सहित स्कूल के प्रधान पाठक ने मीडिया के सामने इस बदहाल व्यवस्था को लेकर भारी नाराजगी जाहिर की है.

यहां देखें वीडियो 👇👇👇

क्या यही है प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया

प्राथमिक शाला गोहेसिलार के जर्जर भवन की हालत और बाउंड्रीवाल को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई है. लेकिन हालात जस के तस बने हुए है. जिस स्कूल में बच्चे पढ़ाई करते थे वह स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुका है और स्कूल की बिल्डिंग भी अब धरासाई होने की कगार पर है.

यहां देखें वीडियो क्या कहते हैं प्रधान पाठक👇👇

स्कूल की स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शिक्षा विभाग छात्रों और जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है.जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश को डिजिटल इंडिया का नाम दे रहे है.और आदिवासी इलाकों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट है।।

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

ऐसा नहीं है कि प्राथमिक शाला की जर्जर स्थिति और इस शिक्षा व्यवस्था से शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सांसद,विधायक और अधिकारी वाकिफ नहीं है. अधिकारियों को इस मामले की पूरी जानकारी है, यहां देखें वीडियो 👇👇

कि भवन की स्थिति काफी बुरी हो चुकी है,यह भवन बच्चों को बैठाने लायक नहीं है,और एक छोटे से कमरे में आंगनबाड़ी के बच्चो से लेकर पांचवी तक के बच्चो को बैठाकर टाइमपास किया जा रहा है.

लेकिन इतना कुछ जानने और समझने के बाद भी विभाग के जिम्मेदार कुम्भकर्णीय नींद में सोए हैं. इतनी शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति को सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button