Latest News

LATEST NEWS: सामूहिक वन अधिकार पट्टे की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीण पहुँचे एस.डी.एम.के दफ्तर!

MAAND PRAVAH .COM… NEWS…

धरमजयगढ़-आज साम्हरसिंघा के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष सामूहिक वन अधिकार पट्टे के लिए स्थानीय राजस्व अधिकारी डिगेश पटेल से मुलाकात की, और ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सामूहिक वन अधिकार हमारा हक है लेकिन पिछले 4 सालो से हम ग्रामीण हमारे सामूहिक वन अधिकार पट्टे के लिए घूम रहे है,

आज तक हमे हमारा अधिकार नही मिल पाया है, ग्रामीणों ने नए सिरे से ग्राम सभा का कार्यवाही करते हुए प्रपत्र 5 एफ का फार्म फिलप करते हुए अनुविभागीय अधिकारी डिगेश पटेल को दिया जिसके पश्चात एस. डी. एम.डिगेश पटेल अग्रिम कार्यवाही करते हुए पत्रक 5 एफ को जनपद पंचायत में अग्रिम कार्यवाही के लिए फारवर्ड करते हुए ग्रामीणों को जनपद पंचायत के वन अधिकार समन्धित विभाग में भेजा गया है।

आपको बताना चाहूंगा कि पूर्व में ग्राम पंचायत नरकालो, नेवार, बोरो,उदउदा सहित 46 ग्राम पंचायत को सामूहिक वन अधिकार का पट्टा शासन स्तर से दिया गया है, इस वन अधिकार पट्टे को लेकर साम्मरसिंघा के वन अधिकार समिति के अध्यक्ष गुलाप सिंह, सचिव राम चन्द्र राठिया, राम कुमारी, सावित्री, बालमोती, जीवन बाई, चन्दरमोती, किरन जगन्नाथ सहित सैकड़ो महिला पुरूष सामूहिक वन अधिकार पट्टे की मांग को लेकर एकत्रित होकर अपनी मांग की अब देखना होगा कि ग्रामीणों का सामूहिक वन अधिकार पट्टा कितना जल्द मिल पाता है यह देखने वाली बात होगी।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button