Latest News
“रक्षाबंधन” खास खबर: थाना प्रभारी कमला ने विशेष पिछड़ी जनजाति के स्कूली बालकों को बांधी राखी…।सभी बच्चों को अनुशासन में रहकर अच्छी पढ़ाई करने किया प्रेरित..।
MAAND PRAVAH .COM… NEWS
धरमजयगढ़:आज सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन धरमजयगढ़ थानाप्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बिरहोर आश्रम और मिशन हॉस्टल में जा कर विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों, बिरहोर, पंडो,पहाड़ी कोरवा,मांझी बालकों की कलाई में राखी बांधी।और सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर,टीआई ने उन्हें रक्षा बंधन की बधाई दी ।
वहीं बच्चो को पोक्सो एक्ट, ट्रैफिक नियम,के बारे जानकारी दिया,व अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया, व जीवन में अच्छी आदतों को अपनाकर अपराध से दूर रहने बताया गया।
यहां देखें वीडियो 👇👇
थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चे काफी खुश और उत्साहित नजर आए,इस अवसर पर थाना प्रभारी कमला पुसाम के साथ उनके हमराह स्टाफ मौजूद रहे।