Latest News
BREAKING NEWS,,,, सावधान रहें ,सुरक्षित रहें:हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथी मित्र दल की टीम मुनादी कर लोगो को कर रही सतर्क..देखें वीडियो!
धरमजयगढ़ मांड प्रवाह। वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज में इन दिनों जंगली हाथी काफी ज्यादा संख्या में जंगल में विचरण कर रहे है वहीं किसी तरह की जनहानि ना हो इसके लिए संबंधित विभाग की हाथी मित्र दल की टीम जिन इलाको में हाथी विचरण कर रहे है,
उन इलाकों के आसपास के गांवो में जाकर मुनादी के जरिए लोगो को सतर्क कर रहे है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना को रोका जा सके.
आपको बता दे की हाथियों का दल का फोटो वीडियो बनाने के लिए जंगल तक ग्रामीण पहुंच जा रहे है जिसे लेकर भी वन विभाग की हाथी मित्र की दल लगातार नजर रखे हुए है और ऐसे लोगो पर कार्यवाही का भय दिखाकर उन्हे जंगल की तरफ जाने से रोका भी जा रहा है।।
यहां देखें वीडियो ….👇👇