Latest News

खास खबर :कई साल पहले हुए लूट के मामले में धरमजयगढ़ टी आई कमला पुसाम को मिली बड़ी कामयाबी…. झारखंड से एक आरोपी को धरदबोचा…आरोपी ने कान पकड़कर कहा अब नहीं…देखिए वीडियो।

MAAND PRAVAH .COM.. UPDATE NEWS..

@एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार.आरोपी ने कान पकड़कर कहा अब नही करेंगे दुबारा!
धरमजयगढ़: थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना चौकी रैरुमा क्षेत्र में वर्ष 2022 को ट्रक सहित 30 टन छड़ लूट की घटना सामने आई थी। जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उस समय 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना प्रभारी कमला पुसाम और उनकी टीम नें घटना में शामिल एक और आरोपी जिसका नाम गुलशन कुमार निवासी दर्रीडीह महुआटोली (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर थाना लगाया गया है।

27 जुलाई 2022 को प्रार्थी ट्रक चालक सोनू अंसारी साथी ट्रक चालक जुबेर अंसारी ट्रक क्र. सीजी 15 डीएफ 7799 के साथ आगे पीछ तराईमाल से उत्तरप्रदेश जा रहे थे। तब घटनास्थल यादव ढाबा के आगे मेन रोड़ रैरूमाखुर्द में आरोपित कार क्र. जेएच 01 एनई 1706 के चालक एवं साथी ने ट्रक क्र. सीजी 15 डीएफ 7799 के सामने कार को अड़ा दिया और ट्रक चालक जुबेर अंसारी और खलासी अमर कुमार पासवान को डरा धमका कर ट्रक से उतारकर मारपीट किये तथा चालक खलासी को अपहरण कर ले गये। ट्रक तथा ट्रक में 30 टन लोड लोहे के छड़ किमती 1853683 रू. को लूटकर चलाते ले गये। ट्रक चालक सोनू अंसारी की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पतासाजी हेतु तत्काल नाकेबंदी की गई। नाके बंदी दौरान थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार ढाबा के आगे आरोपी लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम गडीयाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखण्ड) निवासी को लूटे ट्रक को ले जाते पकड़े।

यहां देखें वीडियो 👇👇

आरोपी लोकेश यादव के कब्जे से क्र. सीजी 15 डीएफ 7799, एक नग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त हथियार मो.सा. का शॉकप जप्त किया गाया है। आरोपी लाकेश यादव ने अपने मेमोरण्डम में अपने साथी पुरूषोत्तम यादव, सुर्या सोनी, गुलशन लोहार, संजय भगत, करिया एवम बिहारी नामक व्यक्ति द्वारा ट्रक एवं ट्रक में लोड़ सरिया को लुटना स्वीकार किया है। अन्य आरोपी पुरूषोत्तम यादव ने अपने मेमोरण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार क्र. जेएच 01 एनई 1706 को पेश किया जिसे जप्त किया गया है। घटना स्थल के पास सर्च करने पर अपहृत जुबेर अंसारी का मोबाईल फोन को जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी 1. लोकेश यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 22 वर्ष सा. गाडीयाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखण्ड), 2. पुरूषोत्तम यादव पिता महेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष सा. गडीयाजोर थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखण्ड) को दिनांक 29.07. 2022 के 17.00, 17.15 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर थाना भेजा गया।

एवं अन्य फरार आरोपीगण सुर्या सोनी, गुलशन लोहार, संजय भगत, दीपू यादव उर्फ करिया एवं बिहारी नामक व्यक्ति के साथ में कारीत करना कि जों विवेचना दौरान फरार आरोपीगण 1. संजय भगत उर्फ संजय नायक पिता धरमडोंगरा ग्राम गताडीह केंदूटोली 2. गुलशन लोहार पिता मोहन लोहार उम्म्र 21 वर्ष सा. दर्रीडीह 3. सूर्या सोनी पिता विक्रम सोनी निवासी गताडीह माचाटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखण्ड के नाम से चल अचल सम्पति की जानकारी प्राप्त किया गया है उक्त आरोपीगणों का जे.एम.एफ.सी. न्यायालय धरमजयगढ में धारा 173 (8) जा. फौ. के तहत अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किया गया है।

यहां देखें वीडियो…!,👇👇

जिसका केश नं० 157/22 प्राप्त हुआ है। प्रकरण में आरोपीगणों कि पतासाजी के दौरान फरार आरोपी गुलशन लोहार पिता मोहन लोहार उम्र 21 वर्ष सा. दर्रीडीह थाना कुरडेग घर पर रहनें की मुखबीर से सूचना मिलनें पर हमराह स्टजु मय गवाहनों के मोके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया जिसे पूछताछ करने हेतू थाना लाया गया जो रात्रि होनें से आरोपी को थाना में सरक्षार्थ रख गया, आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारीत करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 17.08.2024 के 07.45 बजे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत करातें हुये गिर0 कर सूचना परिजनों को दिया गया है, प्रकरण के अन्य आरोपीगण 1. संजय भगत उर्फ संजय नायक पिता धरमडोंगरा ग्राम गताडीह केंदूटोली 2. सूर्या सोनी पिता विक्रम सोनी निवासी गताडीह माचाटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखण्ड फरार हैं जिनका पृथक से पतासाजी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button