BREAKING NEWS… कोयला घोटाला मामले में एसीबी ने मारा छापा….. आरोपी के घर पर लटका मिला ताला..बिल्डिंग को किया गया सील…!पढ़िए पूरी ख़बर…
रायगढ़ न्यूज।। कोयला घोटाले से संबंधित नवनीत तिवारी के घर आज तड़के एसीबी (Anti corruption bureau) ने दबिश दी लेकिन उनके घर में ताला लटका हुआ मिला। ऐसे में एसीबी टीम ने उनके घर में नोटिस चस्पा कर दिया है। पहले यह मामला ईडी देख रही थी अभी उसी मामले ने एसीबी ने भी FIR की है।
पिछले सरकार के कार्यकाल में ED द्वारा कोयला घोटाले की जांच शुरू की गई थी जिसमें सूर्यकांत तिवारी से लेकर रायगढ़ के तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू तक पर एफआईआर हुई और इनमे से कई अभी जेल में भी है। इसी मामले में रायगढ़ निवासी नवनीत तिवारी भी लपेटे में आए थे।
गुरुवार की सुबह ही नवनीत तिवारी के वंदे अली फातमी नगर स्थिति उनके मकान में एसीबी ने दबिश दी लेकिन उनके घर में ताला लटका हुआ मिला। इसके बाद एसीबी ने उनके घर में नोटिस चस्पा कर दिया।
यह नोटिस एसीबी के निरीक्षक केशव नारायण आदित्य के नाम से है जिसमें यह बताया गया है कि तलाशी के लिए वे यहां आए थे लेकिन घर में कोई नहीं मिला। पड़ोसियों से पूछताछ में भी कोई संपर्क सूत्र नहीं मिला ऐसे में घर को सील किया गया है और वापस लौटने के बाद भी उसे न खोलने की हिदायत दी गई है।।