Blog

सूती में बिखरी आदिवासी सभ्यता संस्कृति की झलक….

हर्षोल्लास से मना विश्व आदिवासी दिवस

खरसिया News:- गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति गोंडवाना संघ युवा प्रभाग जिला इकाई रायगढ़ शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में खरसिया जनपद के आदिवासी बाहुल्य ग्राम सूती बगबुडवा के बूढ़ा देव ठाना परिसर में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस दौरान आदिवासी समाज के सदस्यों द्वारा बूढ़ा देव ठाने में अपने रीति-रिवाजों के साथ विधि विधान से देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर समाज के लोगों ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है।

आदिवासी समाज की कृतियां और गाथाएं इस अवसर पर बतायी जाती है। यह पूरे विश्व समुदाय के लिए प्रेरक है। आदिवासी समुदाय एक ऐसा समूह है जो अपनी परंपरा को अपने सीने से लगाकर सदैव चलता है।

क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल पहुंचे ….

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल शामिल हुए। क्षेत्र में अच्छी बारिश के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल करीब 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे यहां पहुंचने पर नृत्य क दाल युवाओं की टीम ने विधायक उमेश पटेल का जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम संयोजक ओमकार जगत, प्रहलाद नेताम ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक उमेश पटेल धोती पहनकर बूढ़ा देव ठाने पहुंचे और पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की। गोंडवाना भवन में आहाता का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उमेश पटेल विधायक विधानसभा खरसिया, विशिष्ट अतिथि संतोषी राठिया, रामदयाल राठिया, जिला पंचायत सदस्य, गौतम राठिया जनपद सदस्य, अर्चना सिदार जनपद सदस्य, उत्तरा, जयसिंह सिदार, सरपंच ग्राम पंचायत परसकोल, सवरीन बाई नेटी पूर्व सरपंच परसापाली, महेंत्तरसिंह नेताम जिला अध्यक्ष शक्ति, आनंद सिंह जगत जिला अध्यक्ष रायगढ़, देवचरण सिदार, मेला राम जगत, गुलाब सिंह कंवर, डिग्री लाल जगत,नेत्र आनंद पटेल विधायक प्रतिनिधि, सुखदेव डनसेना सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button