छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ —-नई सड़कों के निर्माण के बाद सड़को की चौड़ी होने से जहां एक ओर यातायात सुगम हो चुका है। तो वहीं दूसरी और जयस्तंभ चौक से लेकर पत्थलगांव रोड की ओर महज 50 लीटर की दूरी डेंजर जोन बनते जा रही है आलम यह है कि रोड की ऊंचाई काफी हो चुकी है साइड लेने के लिए पर्याप्त जगह ना हो पाने के कारण कभी-कभी गाड़ियां सड़कों से भी नीचे उतर जा रही है। वही चलने वाले राहगीर भी कभी-कभी दूसरी तरफ जा गिरते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क निर्माण के स्टीमेट बनाते समय इस जगह को चौड़ीकरण में लिया जाना था. मगर जिस भी वजह से तत्कालीन इंजीनियर ने इसे इसमें शामिल नहीं किया जिसका आज नतीजा देखने को मिल रहा है। जल्द ही यदि इस और ध्यान नहीं दिया गया तो यहां पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है स्थानीय नागरिकों ने जिसका संपूर्ण जवाब देही प्रशासन के नाकामायाबी को बताया है। वही स्थानीय नागरिकों ने वहा स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने की बात कही है। पीडब्ल्यूडी के अनुभविभागीय अधिकारी के चुनाव कार्य के मीटिंग मैं होने की वजह से इस पूरे विषय मैं पूरी चर्चा नही हो पाई ।वही अगल बगल मैं रहवासी होने की वजह से ये खतरा और भी बड़ जाता है पूर्व मैं भी यहां लोगो के घरों मैं गाड़ियां जा घुसी है। वही आज देर रात पिकअप वाहन भी एक घर मैं जाते जाते बची है, एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा है वक्त रहते प्रशासन को इस और ध्यान देने की आवश्कता है।