Latest News

एस‌ईकेएमसी ने मनाया मजदूर दिवस किया गया संगोष्ठी


बरौद कालरी। साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक म‌ई को महान मजदूर दिवस के अवसर पर बरौद बरघाट एस‌ईसीएल कालोनी स्थित एस‌ईकेएमसी इंटक कार्यालय में श्रमिक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला महामंत्री मुकेश कुमार मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं सामुहिक पुष्प अर्पित किया गया। समारोह की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली एस‌ईकेएमसी इंटक के बरौद शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, बिजारी शाखा अध्यक्ष दलगंजन बेहरा, जामपाली शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार खाण्डेकर ने संयुक्त रूप से किया जब कि संचालन क्षेत्रीय उप महामंत्री संतोष कुमार लहरे ने किया। समारोह में सर्वप्रथम मजदूर दिवस के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मजदूरों की वर्तमान परिस्थितियों पर उनके अधिकारों एवं महत्त्वताओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए एस‌ईकेएमसी इंटक के जिला महामंत्री सह एस‌ईसीएल रायगढ़ क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश कुमार मंडल ने कहा मजदूरों की मेहनत, योगदान एवं समर्पण ही प्रगतिशील एवं विकसित राष्ट्र की राह पर ले जाती है उन्होंने कहा म‌ई दिवस यह स्मरण कराती है कि मजदूरों की
मेहनत के बिना हमारी देश या दुनियां अधुरी है श्री मंडल ने कहा हमें मजदूरों के हक एवं अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने की जरूरत है। समारोह को क्षेत्रीय उप महामंत्री संतोष कुमार लहरे, क्षेत्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के श्रीवास, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दलगंजन बेहरा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती माधुरी चन्द्रा, क्षेत्रीय मुख्य संगठन सचिव दूबराज दास मानिकपुरी, बिजारी शाखा सचिव दिनेश कुमार साहू, जामपाली संयुक्त सचिव अजित सिंह श्याम, मनोरंजन पाल, अजय टंडन सहित अन्य ने सम्बोधित किया।समारोह में एस‌ईकेएमसी के बरौद, बिजारी एवं जामपाली में मजदूरों के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले अध्यक्ष एवं सचिवों को सम्मानित किया गया।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button