Latest News

महादेव एप से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार, लोगों को रूपए का लालच देकर उनके नाम से खोलते थे फर्जी सीम और बैंक पासबुक, फिर करोड़ों का लेनदेन…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस ने महादेव एप से जुड़े दो सटोरी को पकड़ा है। आरोपी संतोष कोसरे, कुणाल सोनी भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम से फर्जी सीम व बैंक में पासबुक खोलकर उनमें आनलाइन सट्टा के रूपयों का लेनदेन करते थे। तीन दिन पहले भी पुलिस ने शहर के वीआइपी कैफे में छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ा था। इन युवकों के पास से अवैध हुक्का के साथ कई फर्जी सीम और बैंक चेकबुक मिला था। आरोपियों से पूछताछ में संतोष कोसरे, कुणाल सोनी के संबंध में जानकारी मिली थी।

जानिए क्या है मामला

दरअसल,13 अप्रैल की रात 9.45 को पुलिस को सुचना मिली थी कि वीआईपी कैफे जीई रोड सुपेला में अवैध रूप से हुक्का पिलाया जा रहा है। इस शिकायत पर एएसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी और क्राइम की टीम ने छापामार कार्रवाई की। मौके पर संदेही प्रांशु गुप्ता एवं रिषभ गुप्ता मिले जिनके कब्जे से हुक्का पाट, तम्बाखु युक्त फ्लेवर, 50 नग सीम, 15 नग आईडीएफसी बैंक के चेकबुक, लेपटाप, मोबाईल मिले।आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि 50 नग सीम व बैंक अकाउंट अन्य व्यक्तियों के नाम से खोले थे। आरोपियों के द्वारा इनका उपयोग ऑनलाइन सट्टा के कारोबार किया जा रहा था। आरोपियों ने पूछताछ में कुछ और आरोपी जो महादेव सट्टा से जुड़े हुए है उनके सबंध में जानकारी दी।

संतोष कुमार कोसरे बैंक कर्मी होने का उठाता था फायदा

आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये कि कई लोगों को 2000-4000 रूपये देकर गुमराह कर जरुरी दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट व उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेते थे। इन खातो व सीम को महादेव एप से जुड़े सटोरियों को 40-50 हजार रूपये में दे देते थे। दोनों आरोपियों से बरामद बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन में 8-9 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन का पता चला है। आरोपियों को आज 17 अप्रैल को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था। इसी का फायदा उठाकर वो लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट खोलने का काम करता था! सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले मैं कई जगह अन्य आईडी संचालित हो रही जिसमे वर्तमान मैं हो रहे मैचों मैं जोर जोर से सट्टा लग रहा है वही कई बैंकों मैं भी करोड़ों के लेने देन होने का अनुमान लगाए जा रहा है! वही पूरे मामले मैं पुलिसिया करवाही भी जोरों से जारी है!!

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button