धर्मजयगढ़ के आमापाली रेलवे ब्रिज के पास मवेशियों से भरा पिकअप पकड़ाई चालक हुआ फरार। थाने मैं दर्ज हुई एफ आई आर
धर्मजयगढ़ न्यूज़–तमाम कवायदो के बाद भी जिले मैं लगतार मवेशी तस्करी जारी है!एक स्थानीय युवक नरेश चौहान की सूझ बुझ से इसे पकड़ने मैं बडी सफलता मिली है बताया जा रहा है की नरेश 3 अप्रैल को विवाह कार्यक्रम मैं शामिल होने अपने साथियों के साथ शक्ति गया हुआ था, वापस होते समय सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास आमापली रेलवे ब्रिज के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक jh07e6589 तेज रफ्तार से जा रहा था,साइड नही देने पर जब युवकों ने पिकअप वाहन को रूकवाया तो उसमे 11 नग मवेशी देख अचंभित हो गए वही वाहन चालक से पूछने पर उसने बताया की इस्लाम मीरदाहा निवासी साई टांगर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर का होना बताते हुवे मवेशियों की तस्करी करना बताया जिसके बाद वो मौका से फरार हो गया जिसके बाद युवकों ने इसकी सूचना धर्मजयगढ़ थाने मैं दी वही प्रार्थी नरेश चौहान की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप क्रमांक jh07e6589 का मालिक इस्लाम मीरदाह पर 10/LCG,4-LCG,6-LCG,11 घ-LC जी के तहत कार्यवाही की