धर्मजयगढ़ कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व पार्षद और कट्टर मोदी और योगी के समर्थक रिकी अग्रवाल ,पार्षद मीना सीदार ,डाक्टर हेमंत राठिया ,प्रवीण श्रीवास्तव व कई सरपंचों सहित 500 लोगो ने थामा भाजपा का दामन वही राधे राधे से गूंज उठा पूरा मंच
छत्तीसगढ़ टुडे 24न्यूज़धर्मजयगढ़– लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है वही चुनाव प्रचार भी तेज गति से चल रहा है आज भाजपा का आमापाली ग्राम मैं विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, गोमती साय,प्रमोद मिंज,सत्यानंद राठिया, हरिश्चंद्र राठिया, गिरधर गुप्ता, गुरुपाल भल्ला,विकाश केडिया, अरुण धर दीवान,आशुतोष राजेश शर्मा,तारा चंद राठिया,रामनाथ बैगा,सहित सभी मंडल के अध्यक्ष दूर दराज से आए कार्यकर्ता इस कार्यक्रम मैं पहुंचे जिसमे लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जीताने के साथ ही साथ मोदी जी की
सरकार बनाने की बात कही वही कांग्रेस छोड़ भाजपा मैं सामिल होने वालो की लंबी कतार लगी हुई है, मीडिया से बात करते हुवे रिकी अग्रवाल ने बताया की मोदी जी की नीतियों से वो काफी प्रभावित है वही राष्ट उत्थान मैं इसे और भी आगे बढ़ाने के लिए उनके हाथ को मजबूत करने की दिशा मैं साथ मिलकर चलने के लिए आज वो पार्टी मैं सामिल हुवे है वही अरुण धर दीवान ने अपने संबोधन मैं कहा की ये हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे विधानसभा से इस बार प्रत्याशी बनाया गया है और हम सब को मिलकर एक लाख से अधिक मतों से इन्हे विजई दिलवाना है वही इस कार्यक्रम मैं मंच का संचालन नरेश पंडा ने किया