लो वोल्टेज की समस्या से धर्मजयगढ़ नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोग हो रहे हलाकान, 132 केवीए पत्थलगांव से आ रही लाइन की दूरी के कारण हो रही यह समस्या
धर्मजयगढ़—एक और जहां भीषण गर्मी ने दस्तक देना चालू कर दी है, तो वहीं दूसरी तरफ लो वोल्टेज ने भी लोगों को हलाकान कर दिया है, क्षेत्र वासियों ने विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखने की बात कही है सरकार के दिशा निर्देशों के बाद भी ऊर्जा निगम द्वारा बिजली आपूर्ति सुधारने के दावे किए जा रहे हो मगर हकीकत इससे कुछ अलग है, मिल रही जानकारी के अनुसार यहां का पावर हाउस लगभग 15 वर्षों पुराना बताया जा रहा है जो की 10 मेगावाट की क्षमता रखता है वही नगर को 8 मेगावाट तक की औसतन खपत बताया जाता रहा है मगर लो वोल्टेज की समस्या का एक प्रमुख कारण दूरी बताई जाती है 132 k.v.a पत्थलगांव से जो सप्लाई आ रही है व दूरी होने के कारण वोल्टेज की समस्या बराबर बनी रहती है, वही किसानों के द्वारा उगाए गए फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु बोर के द्वारा फसलों को सिंचित किया जा रहा है जिससे वर्तमान में कुछ समस्या लो वोल्टेज को लेकर के दिखाई पड़ रही है, स्थानीय कांग्रेसी नेता गगनदीप सिंह कोमल ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने विधायक जी के प्रयासों से हाटी में 220 केवीए का एक बड़ा पावर हाउस प्रस्तावित करवाया था जिससे काफी हद तक समूचे ग्रामीण अंचल व शहरों में लो वोल्टेज व विद्युत कटौती जैसे समस्या नहीं रहती वहीं भाजपा के इस सरकार ने इस और अपना ध्यान भी नही आकर्षित नहीं किया है मानो उनके लिए यह समस्या ही नही है वहीं गगनदीप कोमल ने बताया कि जल्दी यदि इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे क्योंकि मूलभूत सुविधाएं यदि यह सरकार नहीं दे पा रही है तो इसे बने रहने का कोई हक भी नहीं बनता