Latest News

महादेव ऐप से जुड़े गैंग का पर्दाफाश: पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार, किराए के मकान से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा 

जबलपुर। मध्य प्रदेश कीजबलपुर पुलिस ने महादेव ऐप से जुड़े गैंग का पर्दाफाश किया है।  पुलिस ने इस गिरोह के 11 लोगों गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। दरअसल यह लोग जबलपुर में दो अलग-अलग जगह पर किराए का मकान लेकर पिछले 6 महीने से डेरा डाले हुए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मदन महल थाना इलाके में किराए के मकान में रह रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ के आधार पर ही पता चला कि गिरोह के कुछ लोग गौरी घाट इलाके में भी कुछ लोग किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने वहां से भी सात लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने गिरफ्तार 11 लोगों के पास से 67 मोबाइल , 5 लैपटॉप, 65 एटीएम कार्ड और 8 बैंक खातों की पासबुक जब्त की है।

तीन राज्यों के आरोपियों ने जबलपुर में डाला था डेरा 

पकड़े गए 11 लोगों में से 6 आरोपी छत्तीसगढ़ के है, 3 बिहार के है जबकि 2 लोग झारखंड के रहने वाले है। हालांकि पुलिस ने  इस मामले में कुछ और लोगों को ट्रैप किया है। लेकिन मामला अंडर इन्वेस्टिगेशन होने के चलते पुलिस और लोगों के नाम नहीं उजागर कर रही है।  बताया जा रहा है कि इस गिरोह में मुंबई के भी कुछ लोग शामिल हैं जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम 

(1) दीपेश धनवानी, फफडीह नाका गली नं. 03 थाना देवेन्द्र नगर, रायपुर, छत्तीसगढ
(2) रोहित बलेचा, निवासी-लाखेनगर,अवंती बिहार थाना तेलीबांदा,रायपुर छत्तीसगढ
(3) करण पेशवानी ,निवासी- षडानी दरबार पंडरी कपडा मार्केट, थाना पंडरी, रायपुर, छत्तीसगढ
(4) विजय थावरानी, निवासी – गुरुनानक वार्ड ,तिल्दा नेवारा, जिला रायपुर, छत्तीसगढ
(5) मोहित वैरागडे, निवासी- एम.आई.जी. 472  थाना डी.डी. नगर ,जिला रायपुर, छत्तीसगढ
(6) रोहित कस्तुरिया,निवासी –   दीपक कालोनी, थाना न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर, छत्तीसगढ
(7) दिलीप कुमार मेहता ,निवासी- अमावा ,थाना अभावा, रजौली, जिला नवादा, बिहार (बस्ती दुर्गानगर,बिरगॉव,थाना उरला रायपुर)(8) अमरजीत राम ,निवासी – ग्राम मोहम्मदपुर,पोस्ट सोनकी,थाना सदर, जिला दरभंगा, बिहार
(9) लाल किशोर राम ,निवासी – ग्राम बिरहौना, पोस्ट भक्षी ,थाना बहेरी ,जिला दरभंगा, बिहार
(10)वीरेन्द्र कुमार सिंह ,निवासी – काली मंदिर के पास, थाना झरिया, जिला धनबाद, झारखंड
(11)राहुल कुमार वर्मा,निवासी – ग्राम बालू गद््दा, थाना झरिया,जिला धनबाद, झारखंड।

Aslam Khan

मेरा नाम असलम खान है, मैं MaandPravah.com का संपादक हूँ। इस पोर्टल पर आप छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ख़बरों को पढ़ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button