Latest News
एसडीएम के दो रीडर और एक पटवारी निलंबित , तहसीलदारों को किया स्थानांतरित – कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही


बिलासपुर कलेक्टर ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बिलासपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रीडर समीर कुमार तिवारी और तखतपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ निर्मल कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पचपेड़ी तहसील होगा।इसी के साथ सिरगिट्टी हल्का नंबर 41 के पटवारी विजय भारत साहू को भी निलंबित कर उन्हें बेलतरा तहसील में अटैच कर दिया गया है।

बीते दिनों हाईकोर्ट ने बिना रुपए लिए डायवर्सन न करने जैसी शिकायत को लेकर कलेक्टर एसडीएम को तलब किया था।

माना जा रहा है कलेक्टर ने जांच के बाद एक के बाद एक कई कार्यवाही कर दी। इसी के साथ जिले के चार तहसीलदारों का भी स्थानांतरण किया गया है।
