छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़ –पूरा मामला धरमजयगढ़ स्थित मस्जिद पर का है जहां आज कार्य कर रहे मकान निर्माण में लगे मिस्त्री आनंद यादव ठाकुरपोड़ी का रहने वाले बताया जा रहा है जिनका दुखद मौत हो गई है बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान एक सीमेंट का छज्जा मिस्त्री के सिर के ऊपर गिर गया सर मैं चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई जिसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है