

छत्तीसगढ़ टुडे24 न्यूज धरमजयगढ़—धर्मजयगढ़ मै हुवे राजेश हत्याकांड मै धरमजयगढ़ पुलिस को जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई है! कुछ दिनों पूर्व हुवे इस हत्या मै बंग समाज काफी अक्रोशित दिख रहा था! वही समाज के प्रतिनिधि मंडल ने थाना धरमजयगढ़ पहुंच कर आरोपियों को जल्द पकड़ने,निस्पच्च जांच करने ओर कार्यवाही करने की बाते सामने आई थी! जिसे पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुवे धरमजयगढ़ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दीपक मिश्रा के कुशल नेतृत्व मै रायपुर से फीरिज यादव को पकड़ने मै पहली कामयाबी हासिल की वही थाना प्रभारी अमित तिवारी व उनकी टीम ने बाकी के सभी आरोपियों को पकड़ने मै बड़ी सफलता हासिल की आज समाज के प्रमुखों ने भी थाना पहुंच कर इस हत्याकांड का निस्पच्छ जांच करते हुवे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा,थाना प्रभारी अमित तिवारी और उनके पूरे टीम को साधुवाद ज्ञापित किया