वन्यजीव संरक्षण के तहत धरमजयगढ़ वनमंडल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन…किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
वन्य जीव संरक्षण अंतर्गत धरमजयगढ़ वन मंडल में तीन दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण का हुआ आयोजन!
@वन्य जीवों के संरक्षण उनके शिकार पर रोकथाम,एवम हाथी मानव द्वंद को लेकर खास बिंदुओं पर हुई चर्चा,
छत्तीसगढ़ टुडे 24 न्यूज़ धर्मजयगढ़-वन मंडल धरमजयगढ़ हाथियों के साथ कई दुर्लभ वन्यजीवों का रहवास स्थल है,इन वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं हाथी मानव द्वंद तथा वन्य जीवों के शिकार की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषय पर धरमजयगढ़ में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 16 जनवरी से 18 जनवरी तक संपन्न हुआ।जिसमे नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी से मिस्टर एम सूरज,एडवोकेट निमिष किरण शर्मा, व जितेंद्र सारथी इस विशेष कार्यशाला के प्रशिक्षक,ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
यह कार्यशाला धरमजयगढ़ वन मंडलाधिकारी अभिषेक जोगावत(भा.व.से.)के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमे उप वनमंडलाधिकारी बालगोविंद साहू,एम एल सिदार सहायक वन संरक्षक,की विशेष उपस्थिति रही,एवम धरमजयगढ़ रेंज अफसर दयानंद सोनवानी,रेंज अफसर आत्मा साय किंडो,वन परिक्षेत्रअधिकारी छाल से भुनेश्वर मार्सकोले,सूर्यकांत नेताम,बीपी मरावी,सहित समस्त सहायक परिक्षेत्राधिकारी,परिसर रक्षक, समेत हाथी मित्र दल,ट्रेकर भी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
इसके साथ ही वन्य प्राणियों के अवैध शिकार में कानून और अधिनियम कैसे लगाएं,किन बिंदुओं पर दिक्कत आती है,इनकी प्रोसीजर करना आदि विषयों पर चर्चा की गई।इसके अलावा विद्युत करेंटयुक्त फंदा से हाथियों की मौत हुई है,इसे रोकने एंटी स्नेयर वॉक कैसे चलें,लोगों को कैसे जागरूक करें,इस पर भी प्रशिक्षकों द्वारा विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। उक्ताशय की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत ने दी।।